जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टेण्ड पर गुरुवार को दो परिचालकों के बीच कहासुनी हो गई। जानकारी के मुताबिक निर्धारित प्लेटफार्म पर बस लगाने को लेकर ब्यावर डिपो का परिचालक वहां मौजूद अजमेर डिपो की महिला परिचालक से बहस करने लगा। अभद्रता करते हुए महिला को थप्पड़ मार दिया। महिला परिचालक की ईवीएम (टिकट मशीन) भी तोड़ दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। पीड़िता सोनू ने बताया कि आरोपी विजयसिंह के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। इस मामले में रोडवेज अधिकारी से जानकारी लेनी चाही मगर संपर्क नहीं हो सका।