छात्रा संघ चुनाव के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर, 19 अगस्त। जिला मजिस्ट्रेट गौरव गोयल द्वारा अजमेर शहर के महाविद्यालयों में आयोजित होने वाले छात्रा संघ चुनाव के दौरान कानून, शान्ति एवं समुचित सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।
जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजय कुमार माथुर, प्रशिक्षु आरएएस श्रीमती पुष्पा हरवानी एवं सुश्री निशा को सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय एवं डीएवी काॅलेज ब्यावर रोड अजमेर के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट निुयक्त किया गया है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के विशेषाधिकारी श्रीमती प्रिया भार्गव को राजकीय कन्या महाविद्यालय, अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री विमलेन्द्र राणावत को राजकीय विधि महाविद्यालय, महर्षि दयानन्द सरस्वती के रजिस्ट्रार सुरेश कुमार सिंधी एवं प्रशिक्षु आरएएस सुश्री तारामणी को महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। जवाहरल लाल नेहरू आर्युविज्ञान महाविद्यालय के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री जयनारायण एवं राजस्व मण्डल के तहसीलदार श्रीमती सुनिता यादव, श्रमजीवी महाविद्यालय वैशाली नगर के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री कृष्णवतार त्रिवेदी, राजकीय संस्कृत काॅलेज के लिए नगर निगम उपायुक्त श्रीमती ज्योति ककवानी तथा राजकीय महाविद्यालय पुष्कर एवं गायत्राी शक्तिपीठ कन्या महाविद्यालय पुष्कर के लिए पुष्कर तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल को कार्यपालक मजिस्ट्रेटनिुयक्त किया है।

error: Content is protected !!