जिले के 2.12 लाख बच्चों की मार्मिक अपील से जायेगा स्वच्छता का संदेष
अजमेर 02 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिषन को आगे बढ़ाने के लिए षिक्षक दिवस पर इस बार अजमेर जिले के सरकारी स्कूलो में अध्ययनरत 2.12 लाख बच्चे स्वच्छता का संदेष देने एवं घर बने षौचालयों का उपयोग करने हेतु अपने-अपने माता-पिता और परिवार को पे्ररित करने हेतु पत्र लिखकर अपील करेंगे।
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने बताया कि 05 सितम्बर को आयोजित होने वाले षिक्षक दिवस पर जिले के 1874 राजकीय विद्यालयों में अध्यनरत 2.12 लाख छात्र-छात्राएं अभिभावकों एवं ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देष्य से अभिभावकों को पत्र लिखकर स्वच्छता का महत्व एवं शौचालय के उपयोगी होने की अपील कर स्वच्छता का संदेष देते हुए प्रेरित करेंगे। इसके लिए मुख्यकारी कार्यकारी अधिकारी कमलराम मीना ने जिले के माध्यमिक व प्राथमिक जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देषित कर दिया गया है। जिला परिषद सीईओं मीना ने बताया कि जिला परिषद स्वच्छ भारत मिषन को लेकर इस बार अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति पे्ररित करने हेतु छात्र-छात्राओं के द्वारा मार्मिक अपील करेगा। जिले में कार्यरत इतने सारे षिक्षक एवं छात्रों की अपील से स्वच्छता का संदेष का प्रत्येक घर में पहंुचने के साथ ही स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले में निर्मित 2.55 लाख शौचालयों का उपयोग करने का प्रोत्साहन मिलेगा। गौरतलब है कि जिले की सभी 282 ग्राम पंचायतों को खुलै में शौच मुक्त घौषित कर दिया गया है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419