अजमेर, 2 सितम्बर। अजमेर जिले में चल रहे रेलवे प्रोजेक्ट के कार्यो की समीक्षा के लिए संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने जिले में बन रहे रेलवे कोरिडोर में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने भूमि अवाप्ति एवं लोगों को मिलने वाले अवार्ड के संबंध में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह से पूर्व बकाया अवार्ड जारी कर दिया जाएं।
इस मौके पर जिला कलक्टर गौरव गोयल ने मदार नाका पर बने आरओपी में पाई गई तकनीकी खामियों को दूर करने के लिए संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देशित किया।
बैठक में बताया गया कि कोरिडोर कार्य में अवाप्ति की कार्यवाही में 39 करोड़ का अवार्ड वितरित किया जा चुका है जबकि 12 करोड़ रूपये खाते में जमा करवा दिए गए हैं। इस मौके पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के. शर्मा, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री उज्ज्वल राठौड, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री अविनाश शर्मा सहित रेलवे एवं संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।