शिक्षक दिवस पर डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम का होगा लोकार्पण

प्रदेश के 2 हजार विद्यालयों में सेटेलाईट सुविधा के जरिए होगा प्रसारण
कार्यक्रम का सेटेलाईट के जरिए होगा सीधा प्रसारण
अजमेर, 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस समारोह पर मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा जयपुर स्थित राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में कल प्रातः 10 बजे राज्य में 12 स्थानों पर स्थापित डिजिटल लर्निंग सोल्यूशन रूम (डीएलएसआर) का लोकार्पण किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे द्वारा राज्य के डी.एल.एस.आर केन्द्रों पर उपस्थित शिक्षा विभाग के प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों को विडियो कॅान्फ्रेन्सिंग के जरिए संबोधन करने के साथ ही प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों से सीधे संवाद भी किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने जानकारी दी कि कल 5 सितम्बर को प्रातः 11 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं इस मौके पर आयोजित विभागीय प्रदर्शनी तथा अन्य कार्यक्रमों का इस बार प्रदेश के 2 हजार विद्यालयों में सेटेलाईट के जरिए सीधा प्रसारण (लाईव टेलीकास्ट) किया जाएगा।
प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के 2 हजार विद्यालयों में उपलब्ध सेटेलाईट प्रसारण सुविधा के अंतर्गत किया जाएगा।

error: Content is protected !!