शिक्षक दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को वेबसाईट के जरिए भी देखा जा सकेगा
अजमेर 4 सितम्बर। शिक्षक दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का इस बार प्रदेश के लोगों के लिए इन्टरनेट के जरिए वेब टेलीकास्ट भी किया जाएगा।
शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि ऐसा पहली बार होगा जब बिड़ला सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारेाह एवं इस मौके पर आयोजित की जाने वाली विभागीय प्रदर्शनी को घर बैठे ही लोग इन्टरनेट के जरिए ूूूण्ेीपोींण्तंरंेजींदण्हवअण्पदए ूूूण्तंरतउेंण्दपबण्पदए ूूूण्तंरेेंण्दपबण्पद तथा ूूूण्बेसपदविउमकपंण्बवउ वेबसाईट पर सीेधे देख सकेंगें। राज्य के शिक्षा विभाग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से इस संबंध में विशेष तैयारियां की है।