अजमेर 7 सितम्बर। प्रधानमंत्राी छात्रावृति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए एमसीआई, एआईसीटीई एवं यूजीसी जैसी संस्थाओं से मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल डिग्री कर रहे पूर्व सैनिकों एवं विधवाओं आश्रित संतानों से आवेदन आमंत्रित किए गए है। आवेदक को केएसबी डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅनलाइन आवेदन करना होगा। आॅनलाइन भरे गए आवेदन केन्द्रीय सैनिक बोर्ड को भिजवाएं जाएंगे।