दौराई /07 सितम्बर | पंचायतीराज के सबसे बडे संगठन जिला वार्डपंच संघ अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यदआसिफ अली ने बताया कि ग्राम के विकास व वार्डपंचों की महत्ता को प्राथमिकता दिलाने के लिए कार्यकारणी का विस्तार किया जा रहा है। अली ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच से भी महत्वपूर्ण पद वार्डपंच का होता है। ग्राम की प्रत्येक समस्या को आमजन सबसे पहले वार्डपंच के समक्ष ही रखता है। लेकिन वर्तमान में वार्डपंचों के पद को गौण रुप से देखा जा रहा है। अली ने कार्य कारणी का विस्तार करते हुए ग्राम पंचायत नारेली से रतन नाथ,देवलियाकला से बाबू लाल , पीसांगन से मोहम्मद इस्माइल कुरेशी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनित किया है इसी प्रकार ग्राम पंचायत लामगरा से भाग चन्द गुर्जर ,जैटाना से राकेश पुरी ,सेदरिसा से रेशम खान, को जिला सचिव के पद पर मनोनित किया है। अली ने बताया कि बाकि पदो पर भी जल्दी ही नियुक्तीयां जारी कि जायेगी।