अजमेर। सामाजिक समन्वय संस्था एवं राजकीय भम्रणशील शल्य चिकित्सा इकाई अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में 35वॉं विशाल निःशुल्क चिकित्सा लोहाखान स्थित शिवकुज में आयोजित किया गया, जिसमें करीब 450 मरीजों ने उक्त शिविर का लाभ उठाया।
रणजीत ंिसह चौहान ने बताया कि शिविर में निःशुल्क शुगर जांच , तीन दिन की दवायें एवं चश्मा दिये जा रहे हे।
उक्त शिविर में शल्य रोग विशेषज्ञ डॉ संजय भार्गव, फिजिशियन डॉ अनिल माथुर व हेमेन्द्र भगतानी, नेत्रा रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप भार्गव व डॉ एल के नेपालिया, रस्त्राी रोग विशेषज्ञ हरबंश सिंह दुआ, दंत रोग चिकित्सक सार्थक माथुर एवं विनोद माथुर अन्य चिकित्सों अपनी सेवायें देकर मरीजों को लाभ पहुंचाया।