अजमेर/11 सितम्बर | ऑल इंडिया शिया फाउन्डेशन अजमेर ब्रांच कि कार्यकारणी विस्तार किया गया । फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली ने ईद के मुबारक मौके पर समाज के लोगो को ईद का तोहफा दिया है। अली ने जिला कार्यकारणी का विस्तार करते ग्राम दौराई से मौलाना जिशान हैदर, सायम रजा, शमीमुल हसन, तारागढ़ से मोहम्मद अली, सुरजपुरा से जेनुल अबा नजफी,गुवाडिया से अकबर अली,मोतीपुरा से सबीहुल हसन,रूपनगढ़ से एहतेशाम हुसैन को (जिला उपाध्यक्ष) के पद पर मनोनित किया है । नसीराबाद से मोहम्मद अमीर उर्फ बोबी भाई को (जिला महासचिव ) दौराई से मौलाना काजिम अली को (प्रवक्ता) तारागढ़ से तस्लीम हुसैन को (विधि सलाहकार) के पद पर मनोनित किया। इसी प्रकार ग्राम दौराई से आबिद हुसैन, अली हैदर, आबिद अली, सुरजपुरा से असगर अली, गुवाडिया से आबिद अली,मोतीपुरा से मुस्ताक अली,रूपनगढ़ से अय्यूब अली,तारागढ़ से मदद अली , अजमेर से मुजफ्फर अब्बास को (जिला सचिव) के पद पर मनोनित किया है।