एससी एसटी वर्ग से ऋण के लिए मांगे आवेदन

अजमेर 14 सितम्बर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकार निगम द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन मांगे गए है।
अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम के परियोजना प्रबंधक राधेश्याम मीना ने बताया कि एससी, एसटी एवं सफाई कर्मचारी वर्ग के युवाओं को द्वितीय सत्रा 2016-17 में व्यवसाय द्वारा स्वरोजगार आरम्भ करने के लिए 7 अक्टूबर तक आवेदन मांगे गए है। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं स्वच्छकार वर्ग के राष्ट्रीय निगमों द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ऋण प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पीएमएससीडीसी कार्यालय से 10 रूपए में आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। आशार्थी टेक्ट्रर मय ट्रोली के लिए 6 लाख 16 हजार, जीप टेक्सी के लिए अधिकतम 8 लाख 21 हजार, आदिवासी एवं सामान्य शिक्षा ऋण योजना में 4 लाख 50 हजार, आॅटो रिक्शा योजना में एक लाख 88 हजार, लघु व्यसाय नई योजना में एक लाख 80 हजार, इलेक्ट्रिक बैट्री चालित रिक्शा एवं लघु व्यवसाय शहरी के लिए अधिकतम 90- 90 हजार, डेयरी के लिए अधिकतम 78 हजार, महिला अधिकारिता योजना में 65 हजार महिला संमृद्धि योजना, लघु ऋण वित्त योजना, लघु साख वित्त योजना, लघु व्यवसाय ग्रामीण, महिला किसान योजना एवं शिल्प समृद्धि योजना में अधिकतम 40 हजार तथा आदिमहिला सशक्तिकरण योजना में 30 हजार तक की राशि के ऋण प्रदान किए जाएंगे।

error: Content is protected !!