अली को बैठक मे विशेष चर्चा के लिये बुलाया गया *
अजमेर/ दौराई/ 16 सितम्बर । ऑल इंडिया शिया फाउन्डेशन अजमेर के जिलाध्यक्ष सैय्यद आसिफ अली आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्जे रज़ा जैदी के विशेष निमंत्रण पर आज शाम नोएडा के लिये रवाना होगें। रवाना होने से पहले अली ने मिडिया को बताया कि वो शनिवार 17 सितम्बर दोपहर 01:00 बजे नोएडा मे ऑल इंडिया शिया फाउन्डेशन कि राष्ट्रीय कार्यकारणी कि बैठक मे भाग लेगे। शाम 04 :00 बजे राष्ट्रीय महासचिव शरर नक़वी के साथ अजमेर को लेकर विशेष चर्चा होगी। उसी रात राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्जे रज़ा जैदी कि लडकी कि शादी मे शिर्कत करेगें।