अजमेर दिनांक 07/09/2016, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल व व विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विवेक पाराशर ने आज स्थानीय सरावगी मोहल्ला में जाकर जैन समाज के सभी जैन बंधुओं से “उत्तम क्षमा”याचना कर विगत वर्ष में जाने अनजाने में की गयी गलतीयों के लिए क्षमा मांगी और सभी यार दोस्तों के गले मिलकर क्षमा याचना की और उन्हें आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी| इस मौके पर फ़ेडरेशन के सभी जैन व अजैन पदाधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज करा कर क्षमा याचना की |
क्षमा याचना करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल, विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, दिनेश जैन, अजय जैन, निर्मल दौसाया, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे |
विकास अग्रवाल
प्रदेश महासचिव