पुष्कर मेला मजिस्ट्रेट व उप मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त

अजमेर 28, सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने आगामी दिनों मे ंआयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के लिए उपखण्ड अधिकारी श्री मनमोहन व्यास को मेला मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल को अतिरिक्त मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की बैठक कल
अजमेर, 28 सितम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अभियान के प्रथम चरण की प्रगति व द्वितीय चरण की कार्ययोजना पर चर्चा के लिए कल 29 सितम्बर को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

एक से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा समाज कल्याण सप्ताह
प्रतिदिन होंगे विशेष आयोजन
अजमेर, 28 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आगामी एक से 7 अक्टूबर तक समाज कल्याण सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत प्रतिदिन एक विशेष दिवस मनाकर संबंधित समूह से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह के तहत आगामी एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत पात्रा वृद्धजन की पेंशन स्वीकृतियां जारी करना एवं बन्द पेंशन को चालू करना, वृद्ध व्यक्तियों की चिकित्सा संबंधी जांच कार्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करना, वृद्धाश्रमों एवं डे-केयर सेन्टरों में अन्तर्राष्ट्रीश् वृद्ध दिवस पर वयोवृद्ध व्यक्तियों का सम्मान एवं उन्हें आवश्यक उपकरण व दवा वितरण करना आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसी तरह 2 अक्टूबर को अनुसूचित जाति का कल्याण दिवस मनाया जाएगा।। इसके तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों की समस्याओं एवं अस्पृश्यता उन्नमूलन पर विचार गोष्ठी, अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिजली व पेयजल सुविधाओं की उपलब्धता में तकनीकी खराबी का निवारण एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत जिला कार्यालय एवं छात्रावासों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
श्री गोयल ने बताया कि 3 अक्टूबर को अपराधी सुधार दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत जिला केन्द्रीय कारागृह में बन्दियों की समस्याओं एवं परिवीक्षा अधिनियम पर विचार गोष्ठी, बन्दियों की पारिवारिक भूमि एवं विवादों की जानकारी प्राप्त कर उनके निस्तारण में सहायता, केन्द्रीय कारागृह अजमेर में बन्दियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण शुरू करना आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 4 अक्टूबर को बाल दिवस मनाया जाएगा। इसमें निराश्रित बालकों को सभ्रान्त व्यक्तियों के माध्यम से फोस्टर केयर, कमजोर वर्ग की बस्तियों के बच्चों को चिकित्सा सहायता, खेलकूद प्रतियोगिता, निराश्रित बालगृहों का निरीक्षण, जनप्रतिनिधियों का निरीक्षण एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों व बालगृहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि 5 अक्टूबर को महिला कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत महिलाओं की समस्याओं पर संगोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरूआत, भामाशाह योजना के तहत महिलाओं के खाते खुलवाना एवं बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे। इसी तरह 6 अक्टूबर को जनचेतना दिवस के तहत सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन के लिए गोष्ठी का आयोजन, बन्धुआ मजदूरों के पुनर्वास के लिए शिविर आयोजित कर ऋण स्वीकृत कराना, नशा मुक्ति पर गोष्ठी व जनजागृति आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी तरह 7 अक्टूबर को विशेष योग्यजन कल्याण दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण व अंग सहायता, उनकी खेलकूद प्रतियोगिता, शिक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वरोजगार के लिए शिविर, पेंशन स्वीकृति आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू कर दी गई है।

बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 28 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.1, फाॅयसागर में 8.5, रामसर में 4.3, शिवसागर न्यारा में 12.2, पुष्कर में 7.1, मकरेड़ा में 5.6, अजगरा में 6.3, ताज सरोवर में 12.9, मदन सरोवर में 9.5, मुण्डोती में 2.70, पारा प्रथम में 8.10, पारा द्वितीय में 5.8, लसाड़िया में 3.05, वसुन्दनी में 3.20, नाहर सागर पीपलाज में 3.04, लोरडी सागर मे 1.8, नारायण सागर खारी में 3.1, देह सागर बड़ली में 11, न्यू बरोल में 7.3 तथा मान सागर जोताया में 1.7 फीट पानी है।

अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 28 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 456, श्रीनगर में 276, गेगल में 210, पुष्कर में 343, गोविन्दगढ़ मे 263, बूढ़ा पुष्कर 471, नसीराबाद में 690, पीसांगन में 607, मांगलियावास में 668, किशनगढ़ में 390, बांदरसिदरी में 448, रूपनगढ़ में 471.3, अरांई में 656, ब्यावर में 554, जवाजा में 243, टाडगढ़ में 704, सरवाड़ में 716, सरवाड़ पुलिस थाना में 713, केकड़ी में 550.5, सांवर में 478, भिनाय में 734, मसूदा में 580, विजयनगर में 717 तथा नारायणसागर में 584 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 523.95 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

error: Content is protected !!