जसवंतपुरा, काठोदा एवं रामगढ़ में श्मशान के लिए भूमि आरक्षित

अजमेर 04 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गौरव गोयल ने मसूदा उपखण्ड के ग्राम जसवंतपुरा लहरी, रामगढ़ एवं रूपनगढ़ उपखण्ड के ग्राम काठोदा में श्मशान विकास के लिए भूमि आरक्षित करने की स्वीकृति दी है। इन भूमियों को उसी प्रयोजन के लिए उपयोग किया जा सकेगा जिसके लिए व आरक्षित की गई है।

error: Content is protected !!