पाॅलिक्लिनिक को मिलेगी शास्त्राी नगर में लगभग साढ़े पांच एकड़ भूमि
पशु पालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने दिए निर्देश
अजमेर 04 अक्टूबर। पशु पालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीना ने शहर के व्यस्ततम नया बाजार स्थित पाॅलिक्निनिक को शास्त्राीनगर स्थित कुकुटशाला में स्थानानन्तरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नया बाजार में पार्किंग बनने के लिए रास्ता साफ होने से आमजन को राहत मिलेगी। इसके अलावा पशु पालकों को भी अपने बीमार पशु भीड़ भरे रास्ते से होते हुए चिकित्सालय तक लाने की परेशानी भी कम हो जाएगी। पशुओं को लाने वाली बड़ी गाड़ियों के कारण अक्सर ट्राफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। अजमेर शहर के स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में यह एक अहम कदम है।
श्री मीना की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत तथा जिला कलक्टर गौरव गोयल की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। इसमें शहर के व्यस्ततम नया बाजार स्थित पाॅलिक्लिनिक को पार्किंग के रूप में विकसित करके शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए। पाॅलिक्लिनिक वर्तमान में नया बाजार स्थित 6 हजार 819 वर्ग मीटर के क्षेत्राफल में संचालित हो रही है। जो कि गैर मुमकिन आबादी किस्म की सरकारी भूमि है। इसके पार्किंग के रूप मे विकसित होने से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा। व्यस्ततम सड़कों पर पार्किंग के आभाव में बेतरकीब खड़े वाहनों से शहरवासियों तथा राहगीरों को निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इस पाॅलिक्लिनिक को शास़्त्राी नगर स्थित कुक्कुटशाला में स्थानानान्तरित किया जाएगा। जो कि 5.4 एकड़ में फैली हुई है। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा पूर्व में निर्मित भवनों की मरम्मत करवायी गई है। इसे पाॅलिक्लिनिक के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। पाॅलिक्लिनिक की नए स्थान पर स्थापना के लिए एक बड़ा हाॅल बनाया जाएगा। जिसका उपयोग आउटडोर सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नया बाजार में पार्किंग को विभिन्न चरणों में विकसित किया जाएगा। प्रथम चरण में खाली पड़ी भूमि तथा क्षतिग्रस्त भवनों के खण्डरों को हटाकर उपयोग में लिया जाएगा। पार्किंग विकसित करने से पूर्व निलामी के माध्यम से प्राप्त राशि का उपयोग कुक्कुटशाला में पाॅलिक्लिनिक की स्थापना के लिए स्थायी संरचनाओं के निर्माण में किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त प्रियव्रत पण्ड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव उज्ज्वल राठौड़ पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ श्याम सुन्दर चन्दावत तथा उपनिदेशक डाॅ. चन्द्रपाल सिंह उपस्थित थे।