दौराई /11अक्टूर । ग्राम दौराई में नौंवी मोहर्रम के मौके पर जनाबे अली असगर की शहादत को सुनकर सोगवारों की आंखे नम हो गई। मंगलवार को ग्राम की सभी इमाम बारगाहों में मौलानाओं की तकरीर के बाद ईमाम हुसैन के नन्हें बच्चे अली असगर का झूला बरामद किया गया। इसी के साथ आज ताजिये का जूलूस निकाला जाएगा। ताजियो की जियारत का मंजर सुबह से ही शुरु हो जाएगा जिन्हे देर शाम को सुबुर्द ए खाक किया जाएगा। दिनभर चलने वाले कार्यक्रमों में मजलिसो के बाद हजरत इमाम हुसैन व उनके साथियो की याद में शाम 4 बजे से बड़े, बुर्जग, जवान बच्चे खूनी मातम करेंगे। संचालनकर्ताओं ने बताया कि रामगंज थाना पुलिस के जवान भी व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहेंगे।