अमृता हाट का उद्घाटन समारोह 22 अक्टूबर को

सहकारिता मंत्राी तथा महिला एवं बाल विकास मंत्राी करेंगे उद्घाटन
प्रतिदिन होंगे विविध कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं
खरीदारों को मिलेंगे प्रतिदिन पुरस्कार
अजमेर 18 अक्टूबर। सहकारिता मंत्राी श्री अजय सिंह किलक तथा महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल शनिवार 22 अक्टूबर को सांय 4 बजे वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में अमृता हाट का शुभारम्भ करेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण करने तथा विपणन कौशल को बढ़ावा देने के लिए वैशाली नगर स्थित अरबन हाट मे अमृता हाट बाजार का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन समारोह शनिवार 22 अक्टूबर को सायं 4 बजे आयोजित होगा। अमृता हाट 27 अक्टूबर तक संचालित होगी। इसमें प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से एक बजे तक विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित होंगे। महिलाओं के लिए 23 अक्टूबर को पोस्टर एवं पेंटिंग तथा महेंन्दी प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं की कार्यशाला 24 अक्टूबर को, जिला अग्रणी बैंक, एनयूएलएम तथा जिला उद्योग केन्द्र द्वारा महिलाओं के आर्थिक उन्नययन के लिए कार्यशाला 25 अक्टूबर को, आरएसएलडीसी तथा आरसेटी द्वारा महिलाओं को विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी 26 अक्टूबर को तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला उत्पीड़न एवं महिलाओं में विधिक जागरूकता उत्पन्न करने एवं जिला रसद विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण संबंधी जानकारियां प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अमृता हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री के विपणन हेतु समूह की महिलाएं उत्पाद सामग्री को लेकर आती है । जो कि अपने उत्पाद का हाट में प्रदर्शन कर एक छत के नीचे विपणन का कार्य करती है । उन्होंने बताया कि अमृता हाट में स्टाॅल लगाने वाली महिलाओं को ठहराव एवं चाय एवं भोजन की व्यवस्था अरबन हाट में विभाग के स्तर से की गयी है । इसके अतिरिक्त हाट को अधिक आकर्षक एवं प्रभावी बनाने के उद्वेश्य से अजमेर के विभिन्न विभागों, जो कि महिला स्वंय सहायता समूह के क्षेत्रा में कार्य करते है,उनकी भी सहायता ली जा रही है। हाट में राज्य के प्रत्येक जिले से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद सामग्री का विपणन हेतु समूह की महिलाएं आयेगी ।

हर जिले का विशेष उत्पाद मिलेगा यहां
उन्होंने बताया कि हाट में राज्य के विभिन्न जिलों के 80 से भी अधिक महिला स्वयं सहायता समूहांे द्वारा निर्मित विशेष उत्पाद मिलेंगे । यहां जयपुर का कांच व सूई का सामान, कुशन व सोफा कवर, टेबल कवर व चादर, कुर्तियां, जरदोजी व हस्त निर्मित कुर्ते, लाख की चूड़ियां, साउथ काॅटन साड़ी, कोटा डोरिया साड़ी, बाड़मेरी चद्दरें, झालावाड के खेस,बन्धेज की साड़ी, ब्यावर की तिलपट्टी, नागौरी मैथी, टोंक के नमदें, पायदान व कालीन, अलवर की जूतियां, जैसलमेर की कैर सांगरी, बीकानेर के रस-गुल्ले, पाली के खाखरे व मेंहदी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कांथा वर्क के विभिन्न आईटम मूंग-पापड़, मगोड़ी, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, रैडिमेड गारमेण्ट्स, श्रृंगार का सामान, अचार मुरब्बा, घर के साज-सज्जा का सामान, पापड़, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट साड़ी,सूट, मनिहारी, पूजा-थाली, मार्बल मूर्तियां, चमड़े की जूतियां, जूट का सामान, हेण्डीक्राफ्ट आईटम, एव ंखाने-पीने का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा।

प्रतिदिन निकलेगा लक्की ड्राॅ
उन्होंनेे बताया कि हाट में प्रतिदिन 1000 रूपये से अधिक खरीद पर एक निःशुल्क कूपन ग्राहक को दिया जाएगा एवं उसी दिन शाम को 8 बजे उसका ड्रा निकाला जाएगा । प्रतिदनि पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार चांदी का 10 ग्राम का सिक्का, द्वितीय पुरस्कार रेमण्ड्स का सूट तथा तृतीय पुरस्कार खरीददार युगल के लिए डीनर का रखा गया है। हाट बाजार में बम्पर पुरस्कार के अन्तर्गत ग्राहकों को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अन्तर्गत प्रथम पुरस्कार लिनेवो एन्ड्राइड मोबाइल फोन, द्वितीय पुरस्कार डिनर सेट तथा तृतीय पुरस्कार 20 चांदी का सिक्का प्रदान किए जाएंगे।

मीनू मनोविकास केन्द्र के बच्चों को मिली ज्ञानवर्धक पुस्तकें
अजमेर 18 अक्टूबर। जिला प्रशासन, नगर निगम तथा लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मीनू मनोविकास केन्द्र चाचियावास के मंदबुðि बच्च¨ं क¨ उनकी पसन्द की ज्ञानवर्धक पुस्तकें प्रदान की गई।
नगर निगम उपायुक्त एवं बुक बैंक प्रभारी सुश्री ज्योति ककवानी ने बताया कि नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, जिला कलक्टर गौरव गोयल ने क्लब के पदाधिकारियों के साथ बच्चों को 120 पुस्तकें प्रदान की गयी। क्लब द्वारा इन विशेष बच्च¨ं के लिए स्कुल म­ ही ज्ञानर्वधन पुस्तक¨ं की स्टाल लगाई गई तथा बच्च¨ं क¨ अपनी पसन्द से किताब¨ क¨ चुनने का अवसर दिया गया। इन बच्च¨ं ने अपने लिए पसन्दीदा पुस्तकों का चयन किया। जिला कलक्टर एवं महापौर ने बच्च¨ं क¨ किताब चयन म­ सहय¨ग कर उनके साथ खुशी के पल साझा किए। इन बच्च¨ं ने किताबें प्राप्त करने के बाद इन्ह­ वहां पढ़कर भी सुनाया।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के सानिध्य म­ स्थापित बुक ब®क के प्रयासों से आय¨जित किया गया था। स्टाल लगाकर किताब¨ का वितरण की रूपरेखा लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के द्वारा तय की गई थी।
कार्यक्रम के प्रारम्भ म­ मीनू मनोविकास विद्यालय के निदेशक राकेश क©शिक ने अतिथिय¨ं का स्वागत किया। कार्यक्रम म­ संस्थान की प्रधानाचार्या क्षमा काकड़ा, स¨म रत्न आर्य, सतीश बंसल, प्रवीण गुप्ता, मनीष ग¨यल, अतुल अग्रवाल, अनिल उदासीन, जय ग¨यल उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग के सदस्य श्री राजू परमार का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर 18 अक्टूबर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री राजू परमार गुरूवार 20 अक्टूबर को अजमेर के सर्किट हाउस में आयोग के बकाया प्रकरणों के संबंध में समीक्षा तथा सुनवाई करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान ने दी।

error: Content is protected !!