4 नवम्बर को 15 स्थानों पर पंचायत शिविर

अजमेर, 2 नवम्बर। जिले में 15 स्थानों पर शुक्रवार 4 नवम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 4 नवम्बर को अरांई में कालानाडा, सिरांेज, भिनाय में बांदनवाडा़, कुम्हारियों, जवाजा में काबरा, किशनपुरा, मसूदा में सथाना, शिखरानी, किशनगढ़ में रूपनगढ़, नंवा, केकड़ी में भराई, खवास, सरवाड़ में टांटोटी, गोयला तथा पीसांगन में जसवंतपुरा ग्राम पंचायतों पर पंचायत शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी।

error: Content is protected !!