अजमेर, 2 नवम्बर। अजमेर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2017 के संदर्भ में जिले की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार 18 नवम्बर को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। इन सुचियों पर शुक्रवार 9 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तिया प्राप्त की जाएगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर शनिवार 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को पठन कर सत्यापित किया जाएगा। राजनितीक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करने के लिए विशेष तिथियां रविवार 27 नवम्बर एवं 4 नवम्बर को निर्धारित की गई है। सोमवार 26 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। मंगलवार 10 जनवरी तक डेटाबेस अपडेट करने, फोटोग्राफ मर्ज करने, कंट्रोल टेबलस को अपडेट करने , पूरक की तैयारी एवं मुद्रण करके सोमवार 16 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।