श्री अग्रवाल पंचायत घसेटी धड़ा अजमेर द्वारा रविवार 6 नवम्बर को लक्षमण जी की बगीची उसरी गेट स्थित लक्ष्मण जी महाराज के मंदिर मे दीवाली स्नेह मिलन व अननकूट का आयोजन किया गया इस अवसर पर भगवान श्री राम एवं लक्षमण जी का पुष्पो से विशेष शृंगार व सजावट की गई
धड़े के प्रवक्ता सुरेश गोयल ने बताया इस अवसर पर 21 आसन का संगीतमय सुंदर कांड का पाठ व आरती के पश्चात सभी पधारे हुए भक्तगण को अननकूट की भोजन प्रशादी कराई गई
इस अवसर पर पधारे शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव एवं भाजपा महामंत्री रमेश सोनी ने सभी को शुभकामनए प्रेषित की
श्री देवनानी जी ने इस अवसर पर अपने उधबोधन मे कहा की दीपावली पर जिस तरह एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुँह मीठा कराया जाता हे उसी तरह हमे एक दूसरे से मीठा बोलकर हृदय प्रफुल्लित करना चाहिए
पधारे हुए अतिथियो का धड़े के पदाधिकारी श्री घनश्याम चोधरि, विष्णु चोधरि,एवं राजेंद्र गर्ग व मुकेश चोधरि ने आभार व्यक्त किया
सुरेश गोयल
उप सचिव
9414004316