अजमेर 08 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के अवसर पर विशेष योग्यजन कल्याणार्थ राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए बुधवार तक आवेदन मांगे गए है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को ये पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। ये श्रेणियां विशेष योग्यजन कर्मचारी, स्वनियोजित विशेष योग्यजन नियोक्ता, स्थापन अधिकारी, संस्था, व्यक्ति, प्रेरणा स्त्रोत पुरस्कार, विशेष योग्यजनों के जीवन में सुधार लाने वाले अनुसंधान एवं उत्पाद, बाधामुक्त वातावरण बनाने में योगदान देने वाले, पुर्नवास सेवाएं, विशेष योग्यजन संस्था, सृजनशील वयस्क एवं बालक -बालिका विशेष योग्यजन, ब्रेल प्रेस, सुगम्य वैबसाईट तथा सर्वेश्रेष्ठ विशेष योग्यजन खिलाड़ी की निर्धारित की गई है। प्रत्येक श्रेणी के लिए अलग े आवेदन करना होगा। आवेदन विभाग की वैबसाईट एसजेई डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन से प्राप्त किया जा सकता है। पूर्ण भरे हुए आवेदन बुधवार 9 नवम्बर तक विभाग के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में जमा करवा सकते है।