सोनम गुप्ता करना चाहती है राज महाजन से शादी

राज महाजन ने गाया था गाना ‘सोनम गुप्ता बेवफा नहीं है.’

22 नवम्बर, 2016, नई दिल्ली.
इन दिनों सोशल इन्टरनेट पर एक नोट काफी पोपुलर हो रहा है, जिस पर लिखा है “सोनम गुप्ता बेवफा है”. हम लाये हैं आपके लिए ब्रेकिंग न्यूज़. जी हाँ! हमें मिली हैं सोनम गुप्ता. चौंकाने वाली बात है सोनम गुप्ता ने यहाँ कई बातों पर से पर्दा हटाया है. लेकिन उसमें से सबसे ज्यादा जो बात हैरान करती है वो यह है कि सोनम गुप्ता अपने ऊपर लगे सभी बेवफाई के इल्जामों} को गलत बताते हुए संगीतकार राज महाजन से ब्याह रचाना चाहती हैं. सोनम ने कहा, “अगर वो मुझे (राज महाजन) शादी के लिए कहेंगे तो मैं बिना सोचे समझे हाँ कर दूंगी. उनसे शादी के लिए मैं अपने परिवार से भी नहीं पूछूंगी”.

जहाँ हर तरफ यही चर्चा है कि सोनम गुप्ता बेवफा है. वहां अगर राज महाजन उसकी बेवफाई को नकार दें तो इससे बड़ी बात और क्या होगी. आपको बता दें राज महाजन ही वो शख्स हैं जिन्होंने सोनम गुप्ता पर गाना बनाया. गाने के बोल हैं “सोनम गुप्ता बेवफा नहीं है”. इसी गाने को सुनकर सोनम ने उनसे शादी की इच्छा जता दी. गाने के विडियो को आप निम्न लिंक पर देख सकते हैं.

बातचीत के दौरान सोनम गुप्ता काफी खुलकर हर सवाल का जवाब देती नजर आईं. सोनम ने अपने मैसेज में उन्हें बेवफा कहने वालों को भी ज़ोरदार उत्तर दिया है. सोनम गुप्ता का इंटरव्यू देखने के लिए निम्न विडियो को देखिये.

###

राज महाजन के फोटोग्राफ्स डाउनलोड करने के लिए : https://www.flickr.com/photos/140522942@N02/albums

Media Contacts:

Megha Verma
megha.verma@moxxmusic.in
8800564441

Gunjan Mehta
admin@binacatunes.com
8800694448

error: Content is protected !!