मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

अजमेर, 23 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार अजमेर जिले की समस्त विधानस्भा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विरोध संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि मतदाता सूचियों का प्रारूप 18 नवम्बर 2016 को प्रकाशित कर दिया गया है। इस पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 9 दिसम्बर 2016 रखी गई है। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्रामसभा /स्थानीय निकाय एवं आवसीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित का पठन करना एवं सत्यापन के लिए 26 नवम्बर 2016 एवं 3 दिसम्बर 2016 तिथि तय की गई है। इसी तरह राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करने की विशेष तिथियां 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर रखी गई है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर 2016 तक किया जाएगा। इसके पश्चात 10 जनवरी तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलस् को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी कर 16 जनवरी 2017 को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

उप चुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान दिवस पर रहेगा अवकाश
अजमेर, 23 नवम्बर।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल ने आगामी 29 नवम्बर को अजमेर जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में उप सरपंच एवं वार्डपंच चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि 29 नवम्बर को ग्राम पंचायत एकलसिंगा, पगारा, नांदला, बिडला, डीडवाड़ा, खातौली, सरमालिया, बामनहेड़ा, बूबानी एवं गोडियावास में मतदान क्षेत्रों में अवकाश रहेगा।

रोजगार मेला कल
अजमेर, 23 नवम्बर। उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय अजमेर द्वारा कल 24 नवम्बर को अरबन हाट वैशाली नगर में मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में विभिन्न नियोजकों, संस्थानों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों, ऋण प्रदाता संस्थानों द्वारा नियोजन, स्व-नियोजन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, ऋण सुविधाओं की जानकारी प्रदान कर आशार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
इच्छुक आशार्थी 24 नवम्बर 2016 को प्रातः 10 बजे मूल दस्तावेजों सहित शिविर स्थल अरबन हाट बाजार, वैशाली नगर अजमेर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!