12 रबी उल अव्वल पर निकाले गये जुलूस का स्वागत

अजमेर 12 दिसम्बर 2016, अजमेर शहर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा देहली गेट के बाहर 12 रबी उल अव्वल पर निकाले गये जलूस का भाजपा अल्पसंयक मोर्चे का राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य सैयद इब्राहीम फखर व शहर अध्यक्ष शफी के संयुक्त नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर कार्यकर्ताओं के बीज जलूस का स्वागत करने शिक्षा राज्यमंत्री श्री प्रो. वासुदेव देवनानी भाजपा शहर अध्यक्ष अरविन्द यादव, शहर महामंत्री रमेश सोनी, मेयर धर्मेन्द्र गहलोत भी पधारे वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ 12 रबीउल अव्वल के जलूस का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस मौके पर शहर महामंत्री जेनुल आबेदीन घोसी, राजस्थान मदरसा बोर्ड के सदस्य सैयद अफशान चिश्ती, शफीक खान, शेख शफीक एडवोकेट, एम. रईस खान, लियाकत अली, अब्दुल रउफ खान, तनवीर अहमद आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

शफी बख्श
शहर अध्यक्ष

error: Content is protected !!