जिला परिषद में एक दिवसीय कार्यषाला

अजमेर मंगलवार को जिला परिषद के सभागार में मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहएन के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यषाला एमपावररिगं पंचायत राज इन्सट्रीटयूट स्पेलिटि (ईपीआरआईएस) आयोजित की गई हैं जिसमें जोधपुर से पधारे महाप्रबन्धक, अंतरीक्ष विभाग श्री बी के शर्मा एंव रमेष पटेल द्वारा जीओ टंेगिग की पूर्ण रूपेण जानकारी प्रदान की। कार्यालय शाला पंचायत समितियों से पधारे प्रधानगण, अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय माथुर, के अलावा अधीक्षण अभियन्ता, जल संसाधन, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थय अधिकारी, जिले के पंचायत समितियों के विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, अजमेर विधुत वितरण विभाग, सार्व निर्माण विभाग महिला बाल विकास विभाग एंव अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थें। इस कार्यषाला का मुख्य उद्ेष्य भूवन पचायत पोर्टल एंव मोबाईल ऐप के माध्यम से देष के सामाजिक वातावरण को एंव गांवो के विकास प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना हैं। इसमे 24000 ग्राम पंचायतों की सामुदायिक सम्पतियों को डाटा बेस तैयार करना हैं। इन्टरनेट पर कार्य किस प्रकार किया जाता हैं कि जानकारी उपलब्ध कराना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
जिला परिषद,अजमेर

error: Content is protected !!