10/- के सिक्के बंद करने की मांग की

अजमेर 06/01/2017, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल को पत्र लिखकर 10/- के सिक्के बंद करने की मांग की है और 1000/- और 500/- के पुराने नोट प्रधानमंत्री व आरबीआई की घोषणा के अनुसार आरबीआई शाखाओं में जमा किये जाने की मांग की है |
प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि भेजे गये पत्र में 10/- के सिक्के लेने और देने में जब आम जनता ख़ुश ही नहीं है तो ऐसी मुद्रा को चलन से बाहर कर देना चाहिए और बंद कर देना चाहिए | जहाँ एक और बैंकों की ओर से सिक्कों की पोटलियाँ जनता को थमाई जा रही है वही बैंक वापिस सिक्के जमा करने से गुरेज कर रहे हैं | यही हाल व्यापारियों व ग्राहकों का है, ग्राहक सिक्के देना चाहता है परन्तु दुकानदार लेना नहीं चाहता है ऐसे में दुकानदारों के पास भी भारी मात्र में सिक्के एकत्रित हो रहे है ऐसे में ग्राहक, दुकानदार व आम आदमी सभी 10/- के सिक्कों से परेशान हैं | पत्र में यह भी बताया कि जब 10/- का नोट पहले से प्रचलन में है तो सिक्के निकालने का क्या औचित्य है, जनता को 10/- के सिक्के को रखने और कैरी करने में भारी परेशानी हो रही है इसलिए ऐसी मुद्रा के प्रचलन पर रोक लगाने की मांग की है | वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री व आरबीआई गवर्नर से पुराने 1000/- व 500/- के नोट आम जनता से आरबीआई की शाखाओं में जमा नहीं करने पर रोष व्यक्त किया है | दोनों नेताओं ने आरोप लगाया है कि जब 31 मार्च तक पुराने नोट जमा करने की घोषणा की गयी थी तो जनता से ये वादाखिलाफी जनता से सीधा धोखा है | इससे कई गरीब, अनपड लोग मारे जायेंगे और सरकार और आरबीआई, की साख को भी बट्टा लगेगा और लोग इनकी बात व घोषणाओं पर कभी विश्वास नहीं करेंगे | दोनों नेताओं नें आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल से व्यवस्था नहीं संभाल पाने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की मांग की है |
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, प्रदेश महासचिव विकास अग्रवाल सहित राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, शरद कपूर, महेश गर्ग, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, दक्ष पाराशर, शौर्य अग्रवाल, खेमचंद जोनवाल, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, दिनेश के शर्मा, एम. अकबर, मो. हनीफ अंसारी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, में.माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि हैं |
विकास अग्रवाल
(प्रदेश महासचिव)

error: Content is protected !!