आजाद पार्क में आयोजित हुआ रोजगार मेला

तीन हजार 844 बेरोजगार हुए लाभान्वित
अजमेर, 12 जनवरी। आजाद पार्क में आयोजित राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर समारोह में कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर लगाया गया। इसमें लगभग 8 हजार आशार्थी सम्मिलित हुए और तीन हजार 844 बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया।
उप क्षेत्राीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक चन्द्रभान अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 18 नियोजक तथा 21 प्रशिक्षण संस्थाओं ने भाग लिया। इसमें मुख्यतः ओला कैब्स गुड़गांव, काॅसमाॅस, मेन पाॅवर लिमिटेड अहमदाबाद, अजमेर जिला लघु उद्योग संघ, आई बर्ड साॅफ्टवेयर प्राईवेट लिमिटेड अजमेर, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, भारतीय जीवन बीमा निगम अजमेर, गुरूकुल अजमेर, मित्तल हाॅस्पिटल अजमेर, क्षेत्रापाल हाॅस्पिटल, श्री सीमेंट ब्यावर, आजू बाजू प्राईवेट लिमिटेड, होटल पुष्कर फोर्ट जैसे नियोक्तओं ने भाग लिया साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं आरएसएलडीसी सहित 15 प्रशिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न नियोजकों द्वारा एक हजार 627 एवं प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा 2 हजार 217 आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

error: Content is protected !!