श्रीनगर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण

अजमेर 12 जनवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं रेलवे द्वारा श्रीनगर रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण आज किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अनिल भाटिया आदि ने लोकार्पण किया। श्री परनामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री अनिल भाटिया को आगे बुलाकर अपने साथ खड़ा करवाया। एडीए अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कि राज्य सरकार एवं रेलवे द्वारा अजमेर शहर में श्रीनगर रोड पर एल.सी. 43 एवं 43/1 अजमेर जयपुर लाईन संयुक्त हिस्सा आधार पर रेलवे आॅवरब्रिज बनाने का चयन किया गया। आरओबी की कुल लागत 42.24 करोड़ है। जिसमें रेलवे विभाग की हिस्सा राशि 19.39 करोड़ एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की हिस्सा राशि 22.85 करोड़ है। ब्रिज का निर्माण इरकाॅन कम्पनी द्वारा किया गया है। भूमि आवाप्ति का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है।
उक्त आरओबी में 600 मीटर एलीवेटेड भाग एवं दोनो तरफ 225 मीटर अप्रोच इस प्रकार कुल 1050 मीटर लम्बाई में आरओबी का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण से इंजीनियरिंग काॅलेज व अध्ययन करने हेतु आने वाले छात्रा-छात्राओं, नारेली तीर्थ स्थल पर आने वाले पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रावासियों को सुलभ आवागमन उपलब्ध होगा। साथ ही रेलवे क्रासिंग पर भी इंतजार नहीं करना पडेगा। इसके निर्माण से लगभग एक लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी।

error: Content is protected !!