जाको राखे साईया मार सके ना कोय

इक़बाल खान
अजमेर:-के पुष्कर के पास करखेड़ी ग्राम के पास मोटर साईकिल सवार फिरोज निवासी नागौर करखेड़ी के पास मोटरसाइकिल सहित गहरे गड्ढे में जा गिरा जिसके पैर में फक्चर हों जाने से रात भर गड्ढे में दर्द से कह्रराता रहा। रात का समय होने के कारण बचाने वाला भी नही आया।
जब सुबह लोगो ने नजारा देखा की घायल व्यक्ति गहरे गड्ढे में पड़ा है। ग्रमीणों की मदद से बहार निकाल कर 108 की मदद से अजमेर जेएलन में भर्ती करवाया।

error: Content is protected !!