बालिकाओं को बताए स्वामी विवेकानन्द के आदर्श

अजमेर, 13 जनवरी। राजकीय माॅडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती करियर डे के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर छात्राओं हेतु पत्रावाचन, निबंध पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। करियर संबंधी साहित्य संकलन एवं प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। श्रीमती शशि माहेश्वरी, हेमलता शर्मा, कंचन परिहार द्वारा विभिन्न वार्ताए दी गई। विषय भविष्य निर्माण में काउंसलिंग की आवश्यकता दसवी के बाद विषय चयन में सजगता बारहवी के बाद विभिन्न कोर्सेज आदि की जानकारी दी।
श्रीमती सुनीता वर्मा एवं निशा वर्मा द्वारा विवेकानन्द की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। व्याख्याता श्रीमती संजू भडाना द्वारा विभिन्न डिप्लोमा कोर्स की जानकारी दी गई। कुमारी खेमली एवं मुस्कान ने विवेकानन्द के विचार युवाओं से स्वामी जी की अपेक्षाएं पर विचार प्रस्तुत किए। अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती बीनू मेहरा द्वारा छात्राओं को करियर के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता बतलाते हुए भविष्य के लिए शुभकाॅमनाएं एवं आर्शीवचन के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

error: Content is protected !!