केसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा पौष बड़ा कार्यक्रम

अजमेर 14/01/2017, अजमेर केसर गंज व्यापारिक संघ द्वारा स्थानीय आर्य समाज मार्ग पर मकर संक्रांती के पावन अवसर पर पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया | प्रवक्ता विकास अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से सामाजिक सरोकार के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें कि आस पड़ोस के साथ गरीबों व आमजन में पौष बड़ा वितरण कर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है | आज आयोजित पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम व्यापारिक संघ द्वारा किया गया जिसमें 101 किलो पौष बड़े बनवा कर स्थानीय मंदिर में भोग लगाकर पूजा करके उसके पश्चात आम जन में वितरित किया गया |
पौष बड़ों का वितरण करने वालों में प्रवक्ता विकास अग्रवाल सहित अध्यक्ष रमेशचंद जैन, सचिव जय गोयल, मनीष गोयल, अशोक गाँधी, सुभाष मुरक्या, रामप्रकाश खंडेलवाल, नारायण अग्रवाल, अनिल गोयल, राहुल गोयल, आशीष गोयल, विक्रम गुप्ता, हेमेन्द्र जैन, रोहित वर्मा, मनीष गुप्ता, बॉबी जैन, संजय गोयल, जगदीश बुलचंदानी, राजीव गोयल, टिंकल जैन, अरविन्द अग्रवाल, प्रमोद जैन, रमेश बुलचंदानी, शौर्य अग्रवाल, आदित्य गोयल, कृष्णा गोयल, आदि केसर गंज के समस्त व्यापारीगण मौजूद थे |
विकास अग्रवाल
प्रवक्ता

error: Content is protected !!