अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ की ओर से राज्य की वर्तमान सरकार की कर्मचारी, श्रमिक विरोधी नीतियों व वादा खिलाफी के विरूद्ध एवं कर्मचारी हितार्थ एक बार पुनः संघर्ष का आगाज किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुये महासंघ के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद शर्मा ने बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ द्वारा किये जा रहे आन्दोलन के 9वें चरण में दिनांक 16 जनवरी 2017 से 21 जनवरी 2017 तक कर्मचारियों की विरोधी नीतियों के खिलाफ आम हड़ताल की रायषुमारी को लेकर कर्मचारियों से मतदान कराया जायेगा।
इस सम्बन्ध में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के यूनियन कार्यालय स्टेषन रोड अजमेर स्थित सभाग्रह में श्री मोहन चेलानी, मण्डल अध्यक्ष एवं संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के अध्यक्ष की अध्यस्थता में बैठक रखी गयी है जिसमें जिला महासंघ द्वारा जारी हड़ताल के लिये मतदान पोस्टर एवं बैनर का विमोचन किया गया।
श्री चेलानी ने बैठेक को सम्बोधित करते हुये कहा कि राष्ट्र निर्माण में सरकारी कर्मचारियों का महान योगदान है। आज के इस ग्लोबलाईजेषन के दौर में मल्टीनेषनल कम्पनियाँ भारत में अपने पैर जमा चुकी है और अपने कर्मचारियों को मोटा वेतन देकर अपनी ओर आकर्षित कर रही है, वहीं दूसरी ओर सरकार अपने ही कर्मचारियों का गला घोटने की ठानले तो कर्मचारियों के पास विरोध या हड़ताल के अलावा कोई रास्ता नहीं बचता है।
संयुक्त श्रमिक समन्वय समिति के संयोजक सुमित पुट्टी सहित रेलवे बैंक, एलआईसी, पोस्टल, रोडवेज, बीएसएनएल, एचएमटी, मैडीकल रिप्रैजैन्टेटिव, लघु उद्योग के श्रमिक नेताओं ने राजस्थान राज्य कर्मचारियों के आन्दोलन को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया।
बैठक में पोस्टर एवं स्टीकर ’’हड़ताल के लिये मतदान’’ का विमोचन मण्डल सचिव अरूण गुप्ता ने किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि सरकार ने हमेषा कर्मचारियों के हितों की उपेक्षा की है, सरकार वर्तमान में केन्द्र व राज्य सरकार निजीकरण व पीपीपी मोडल की राह पर है। सरकारी कर्मचारिैयों के अधिकारों में कटौतियाँ करके केन्द्र सरकार व राज्य सरकारें प्राईवेट सैक्टर को बढ़ाकर धन्ना सेठों को फायदा पहँुचाना चाहती है।
सभा में महासंघ के संयोजक ज्ञानेन्द्र सिंह ने निर्वाचन अधिकारियों के दायित्व की जानकारी दी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी विषाल वैष्णव ने निर्वाचन प्रक्रिया से सम्बन्धित जानकारी दी, पोलिंग बूथों का गठन कर दिया गया है तथा पटपत्र इत्यादि सामग्री तहसील स्तर तक भिजवा दी गई है। सभा को एलआईसी के सुमित पुट्टी, एचएमटी के राधा वल्लभ शर्मा, बैंक यूनियन के रवि वर्मा, रोडवेज के हजारी सिंह, लालसिंह, विजय सिंह खिंची, आषीष माथुर, करण सिंह, विरेन्द्र कुमार यादव, आर.के.बंसल, उमेष उपाध्याय, गणपत लाल गोरा, भंवर लाल नवलिया, राज्य कर्मचारी संघ के सतीष गोयर, कान्ती कुमार शर्मा, अनिल कुमार अषोक कुमार, गुलाब सिंह भाटी, हर्ष निर्वाण, मानक जैन, विजय गोपाल विजयवर्गी ने भी सम्बोधित किया।
सभा के अन्त में जगतगुरू ब्रहम्मा मन्दिर के महंत एवं सलेमाबाद के श्री श्रीजी महाराज को श्रद्धान्जली दी।
( सतीष गोयर )
जिला मन्त्री