सरवाड़:- बाल मेले का हुआ आयोजन। प्राइवेट निमरोड स्कुल के नन्हे बच्चो द्वारा में बाल मेले का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्हे स्कुल के बच्चो ने राजस्थनी व्यंजनों जैसे पानी-पतासे, कचोरी-समोसे कई प्रकार के खाद्य सामग्री से बाल मेले में दुकाने लगाई।
नन्हे 5 से 10 वर्ष के बच्चो इस बाल मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अपनी रूचि दिखाई। और कुछ छात्रों और छात्राओं ने चित्र प्रदशनी का आयोजन किया। बाल मेले के मुख्य अथिति पूर्व पार्षद शमशु कुरेशी और बाल जी सोनी सहित अल्मुद्दीन पठान ने बच्चों के बाल मेले को खूब सराहा। शसमुद्दीन कुरैशी का कहना था कि बच्चो ने वह् कर दिखया जो अनुमान नही लगया जा सकता। एक और कड़ाके की ठण्ड से नोजवान तक कांप रहे थे। और नन्हे बच्चो ने बिना ठण्ड से डरे हुए बाल मेले का आयोजन किया। इन बाल मेले और बच्चों के साहस से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। जो निश्चय कर ले उसमे ठण्ड कोई बाध्य नही होती।
इक़बाल खान
सरवाड़ अजमेर
9610747473