अजमेर 18 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजाद पार्क में चल रही सुराज प्रदर्शनी का समापन गुरूवार 19 जनवरी को होगा। इस प्रदर्शनी का आरम्भ 12 जनवरी को किया गया था। अब तक जिले के विभिन्न स्थानों से आये हुए नागरिको ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार के कार्यो की सराहना की है। बुधवार को शहर के विद्यार्थियो ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया।