गणतन्त्रता दिवस समारोह

अजमेर। 24 जनवरी 2016 मंगलवार। अन्तर्राष्ट्रीय – वैश्य महासम्मेलन की अजमेर ईकाई द्वारा गणतन्त्रता दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रातः 9ः30 बजे लोहागल रोड़ स्थित अपना घर आश्रम में मनाया जायेगा। वैश्य महासम्मेलन के उमेश गर्ग ने बताया की इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरण दास जी खण्डेलवाल ध्वजारोहण करेंगे एवं राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के महानगर संघ चालक श्री सुनील दत्त जैन मुख्य वक्ता है। अजमेर अध्यक्ष श्री सुभाष काबरा एवं महामंत्री श्री सतीश बंसल संस्था की गतीविधियों पर एवं आगामी योजनाओं से अवगत करायेंगे। संस्था के ओमप्रकाश मंगल एवं विष्णु प्रकाश गर्ग ने जिले के सभी वैश्य बन्धुओं को सामारोह में आने की अपील की है।

उमेश गर्ग
982979305

error: Content is protected !!