ब्यावर ..२६ जनवरी .सकल जैन समाज सम्पूर्ण भारतवर्ष मैं तृतीय अधिकार पूर्ति दिवस २७ जनवरी २०१७ को मनायेगा
जैन कांफ्रेंस माइनॉरिटी सेल के राष्ट्रिय अध्यक्ष विजय सांड टिप्सा ने बताया की प्रधिर्घ संघर्षता के बाद सकल जैन समाज को २७ जनवरी २०१४ को भारत सरकार द्वारा कम जनसँख्या के अधार पर संवेधानिक अधिकार …धार्मिक अल्प्संख्याकता का दर्जा मिला जिस से जैन धर्म की स्वत्रन्त्र धर्म के रूप मैं पहचान कायम हुई
अल्प्संख्याकता मिलने क बाद जैन समाज ने इस दिन की अधिकार पूर्ति दिवस के रूप मैं बनाने का निश्चय किया तभी से सकल जैन समाज इसे अधिकार पूर्ति के दिवस के रूप मैं बना रहा हैं
अल्पसंख्यांक का दर्जा मिलने से जैन समाज के गरीब वर्ग को शिक्षा, व्यवसाय , धर्म की संरक्षकता ,जैन तीर्थ की संरक्षण का लाभ भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलेगा
प्रमुख मार्गदर्शक महेंद्र पगारिया ने बताया की जैन कांफ्रेंस माइनॉरिटी सेल हर राज्य मैं कार्य कर रही हैं और सकल समाज को सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ को हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुचाया जायेगा तथा हर संभव मदद की जाएगी यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा