कांजी हाउस को भी मिलेगी सहायता

अजमेर, 30 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को गोपालन समिति की बैठक में जिले के कांजी हाउस को भी सहायता उपलब्घ के निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर श्री गोयल ने कहा कि अजमेर नगर निगम तथा समस्त नगरीय निकायों द्वारा संचालित कांजी हाउस को भी राजकीय सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके प्रस्ताव संबंधित निकायों से पशुपालन विभाग द्वारा एकत्रा किए जाकर आगामी बैठक में रखे जाएंगे। जिनमें गौशालाओं के पशुओं प्रबंधकों के संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण उपरान्त टेगींग का शपथपत्रा देने पर दी सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी।
इस अवर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस चंदावत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!