श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 17 फरवरी को

मेंहदीपुर बालाजी धाम से आई पंचमुखी हनुमान की भी प्रतिष्ठा होगी

नसीराबाद रोड, बिहारी गंज स्थित श्री प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य अंतिम चरणों में है तथा दिनांक 17 से 19 फरवरी को श्री पंचमुखी हनुमान एवं श्री रामचरणेश्वर महादेव मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिव मंदिर का निर्माण 1922 ईस्वी में किया गया था तथा मंदिर जर्जर हो चुका था। श्री बिहारीलाल बालाजी नथिया देवी ट्रस्ट द्वारा जनसहयोग से इस मंदिर का तिमंजला निर्माण कार्य कराया गया है जिसमें भूतल पर श्रीरामदरबार, श्री शिव परिवार एवं पंचमुखी हनुमान की मूर्ति की प्रतिष्ठा की जाएगी तथा प्रथम एवं द्वितीय तल पर योग एवं सत्संग हॉल का निर्माण किया जा रहा है।
मंदिर सोसायटी सचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि गत वर्ष गणेश चतुर्थी पर आरंभ किए गए निर्माण कार्य के फलस्वरूप आगामी सीताष्टमी के दिन मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्रीमहन्त बालयोगी श्री बालकृष्णदास महाराज जोई राम सोई राम के आर्शीवाद एवं सान्निध्य में होगी। इस अवसर पर दिनांक 17 फरवरी को देवस्थापना एवं विग्रह अधिवास प्रारंभ होंगे। दिनांक 18 फरवरी को विग्रहों का नगर भ्रमण, कलश यात्रा का आयोजन होगा तथा इसी दिन सांय 7 बजे से सुन्दरकाण्ड का आयोजन होगा। दिनांक 19 फरवरी को अभिजित मुहूर्त में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा के पश्चात् महाआरती का आयोजन होगा तथा इसके पश्चात् भोजन महाप्रशादी का आयोजन रखा गया है।
मंदिर के कोषाध्यक्ष डॉ. स्वतन्त्र कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर नगर में चमत्कारिक पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा स्थापित हो रही है तथा यह प्रतिमा मेहन्दीपुर बालाजी मंदिर से विशेष रूप से मंगाई गई है। मंदिर का विशेष आकर्षण नर्मदा नदी से प्राप्त शिवलिंग है जिसमें स्वयंस्फूर्त ओंकार के दर्शन होते हैं।

(राकेश कुमार शर्मा)
मंदिर अध्यक्ष
9414259410

error: Content is protected !!