शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक सम्पन्न- महांसघ का संभाग धरना 15 को

राजस्थान राज्य नर्सेज अधिवेशन भामस की बैठक कल

अजमेर-10 फरवरी – राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ (भामस) की ओर से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के साथ मांग पत्र पर द्विपक्षीय वार्ता करने के लिए आगामी 15 फरवरी, 2017 को संभागीय मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्य की मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन दिया जायेगा इस निर्णय के क्रम में स्काउट हट तोपदडा में शिक्षकसंघ राष्ट्रीय की बैठक अजमेरू महानगर के जिलाध्यक्ष श्री विष्णु सिंह राठोड की अध्यक्ष्ता में सम्पन्न हुई बैठक को राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सम्बद्ध संगठनो के कर्मचारी मांग पत्र पर राज्य सरकार स्तर पर सैद्धातिक सहमति होने के पश्चात भी राज्य सरकार कर्मचारियो की मांगो को पूरा नहीं कर रही है, अतः 15 फरवरी को प्रदेश के सभी सम्भागीय मुख्यालय पर दोपहर साकंेतिक धरना दिया जाकर सरकार को कर्मचारी हित हेतु चेताया आयेगा । शिक्षकसंघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष श्री विष्णु सिंह राठोड ने अधिक से अधिक से अधिक संख्या में पहॅूच कर धरने को सफल बनाने की अपील कर आश्वस्त किया । बैठक में महेश टेकचंदाणी, महिपाल सिंह, किशन देवाणी, गोपाल सिंह तंवर, ओम प्रकाश शर्मा, खींवराज दमामी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजस्थान राज्य नर्सेज अधिवेशन भामस की बैठक कल
धरने को सफल बनाने हेतु राजस्थान राज्य नर्सेज अधिवेशन भामस की बैठक 11 फरवरी को प्रातः 11 बजे राजकीय माडल बालिका उच्च माध्यमिक विद्धालय में आयोजित होगी यह जानकारी नर्सेज एसोशिएसन की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनीला राठोड ने देते हुये बताया कि बैठक को प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमरजहां व वरिष्ठ पदाधिकारी सम्बोधित करेगें

(रणधीर सिंह कच्छावा)
प्रदेश महामंत्री,मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद
मो.9468695270

error: Content is protected !!