गुलाबपुरा[-10-फरवरी]
धमाके से लोग निकले घरो से बाहर,
रहस्यमयी धमाके के कम्पन्न से घरो के कांच खिड़किया दरवाजे हिले,
गुलाबपुरा हुरड़ा आगुचा बिजयनगर रुपाहेली सहित कई जगह धमाके के समाचार, 4 बजकर 7 मिनिट पर हुआ धमाका, कई लोग भूकंप का झटका बता रहे है। धमाके की आवाज और कम्पन से लोगो में दहसत का बना माहौल। क्यों की नजदीक में आगुचा माइंस होने से लोगो के मन में तरह तरह घटनाओं ने घर कर लिया। किसी ने माइंस (खदान) में घटना होने जी आशंका जताई। इस झटके और कम्पन से समूचे गुलाबपुरा में दहसत का माहौल बन गया।
इक़बाल खान
सरवाड़-अजमेर
9610747473