महावीर इंटरनेशनल द्वारा विविध चिकित्सा शिविरों का आयोजन

अजमेर, दिनांक 11 फरवरी

महावीर इंटरनेशनल अजमेर द्वारा पीड़ित मानव सेवा कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर :

मीडिया प्रभारी पी सी जैन (गंगवाल) ने बताया की दिनांक 12 फरवरी रविवार को श्री विक्रम सिंह व श्री जितेंद्र सिंह राठौड़ के सौजन्य से ग्राम भकरी जिला नागौर में नेत्र जांच व भर्ती हेतु एक आउटडोर कैंप का आयोजन किया जा रहा है तथा दिनांक 13 फरवरी को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में निशुल्क नेत्र ऑपरेशन किए जाएंगे जिनमें डा. राकेश पोरवाल व उनकी टीम द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जायेंगी

एक्यूप्रेशर चिकित्सा कैंप :

दिनांक 12 फरवरी को सांय 3:00 बजे से 5:00 बजे के बीच निशुल्क ऐक्युप्रेशर चिकित्सा कैंप का आयोजन लोढा धर्मशाला अजमेर में किया जाएगा जिसमें डा. रतन स्वरूप जैन व परविन्द्र कौर द्वारा अपनी सेवाएं दी जायेंगी। इसी प्रकार से 12 फरवरी को ही रैकी / एक्यूप्रेशर चिकित्सा कैंप का आयोजन प्रेम प्रकाश आश्रम सिंधी मंदिर आदर्श नगर में किया जाएगा जिसमें सांय 3:00 बजे से 5:00 बजे तक एस. के. भाटिया अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगे।

पी सी जैन (गंगवाल)
मीडिया प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर

error: Content is protected !!