धरने को सफल बनाने हेतु किया सम्पर्क
अजमेर। राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ भामस 15 फरवरी 17 को जिला कलेक्ट्रेट अजमेर पर दोपहर 1 बजे भोजन अवकाष में 1.01.2016 से सॉतवा वेतन आयोग,मंत्रालयिक सवंर्ग की ग्रेड पे व अन्य संवर्गो की वेतन विसंगतियो को दूर करने सहित अन्य मांगो के सर्न्दभ में धरना देगा । धरने को सफल बनाने हेतु महासंघ एंव आनुंसागिक संगठनो के पदाधिकारियो ने विभिन्न विभागो का दौरा कर व्यापक सम्पर्क कर कर्मचारियो की वाजिब मागों से अवगत कराते हुये धरने को सफल बनाने की अपील की ।
राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा, प्रदेष कोषाध्यक्ष वंष प्रदीप सिंह,जिला मंत्री अनील जैन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जिला कलेकट्रेट, चिकित्सा विभाग, राजस्व मण्डल, स्थानीय निधि एंव अकेंक्षण विभाग,वन विभाग, पटवार प्रषिक्षण केन्द्र, परिवहन विभाग, खनिज विभाग, आबकारी विभाग,टाऊन प्लानिग,जन स्वास्थ्य अभियात्रिंक विभाग का दौरा कर कर्मचारियो से संवाद कायम कर धरने को सफल बनाने की अपनी की ।
वहीं महासंघ की प्रदेष उपाध्यक्ष श्रीमती कमर जहां व राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएषन की प्रदेष उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती अनिला राठौड, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता श्रीमती आईरीष रोज ने नर्सेज से व्यापक सम्पर्क कर धरने में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की। महासंघ के जिला मंत्री श्री अषोक शर्मा ने माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, लक्ष्मण तुनगारिया, सुनिता सक्सेना,जितेन्द्र मोयल गिरीष गुप्ता,मधुर माथूर,मोहित सोनी ने षिक्षा विभाग, षिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष विष्णु सिंह राठौड ने विद्धालयो में सम्पर्क कर धरने को सफल बनाने की अपील की ।
(रणधीर सिंह कच्छावा )
महामंत्री
राज0मंत्रा0कर्म0परिषद