अजमेर, १९ फरवरी। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ की हुंकार वाहन रैली सोमवार को आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष प्रवीण शुभम् ने बताया कि रैली सांय छह बजे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज से रवाना होकर बजरंगगढ चौराहा, महावीर सर्किल, आगरागेट, पथ्वीराज मार्ग, गांधी भवन चौराहा, कचहरी रोड होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पर जाकर संपन्न होगी। जिला मंत्री नरेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यह रैली २२ फरवरी को जयपुर में विधानसभा पर होने वाले महापड़ाव से पूर्व सरकार के समक्ष चेतावनीस्वरूप आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि हुंकार रेैली और महापड़ाव में शामिल होकर मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी बारह सूत्रीय मांगपत्र को मनवाने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे।
नरेन्द्र भारद्वाज