अजमेर, दिनांक 28 फरवरी 2017
महावीर इंटरनेशनल अजमेर द्वारा बिजयनगर कैंप में चिन्हित शेष 57 रोगियों के नेत्र आपरेशन करवाए गए। महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया सह प्रभारी डॉ यतीन्द्र सिंह ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल बिजयनगर द्वारा लगाए गए विशाल चिकित्सा शिविर में चिन्हित किए गए शेष 57 रोगियों के नेत्र आपरेशन आज अंधता निवारण समिति के निर्देशन में अजमेर के आदर्श नगर सेटेलाइट हॉस्पिटल में किए गए। इस प्रकार से अब तक कुल 257 रोगियों के नेत्र ऑपरेशन किए जा चुके हैं। महावीर इंटरनेशनल अजमेर के सचिव वीर एन. के. रांका, वीर डा. एन. सी. पारख, वीर प्रेमचंद पगारिया, वीर एस. के. भाटिया, वीर अशोक डाबरिया तथा बिजयनगर केंद्र के वीर मुकेश गोखरू ने आज अपनी सेवाएं प्रदान की।
डा. यतीन्द्र सिंह
मीडिया सह प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल, अजमेर
9414252989