अजमेर, 27 फरवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे बीससूत्राी कार्यक्रम के तहत विभिन्न बिन्दुओं में निर्धारित लक्ष्यों में शत-प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीससूत्राी कार्यक्रम (द्वितीय स्तर समिति ) की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में एक माह का समय ही शेष रहा है। ऐसे में जिन विभागों की उपलब्धि कम है वे विशेष प्रयास कर शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने अनुसूचित जाति विकास निगम, खादी एवं ग्रामोद्योग तथा आरएफसी को इस संबंध में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने कार्यक्रम के तहत अब तक हुई उपलब्धियों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री अबु सूफियान चैहान, एडीए के उपायुक्त श्री जय प्रकाश नारायण, कोषाधिकारी श्री मनोज शर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।