युवा पंजीकरण महोत्सव के संबंध में बैठक 5 को

अजमेर, 3 मार्च। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत अजमेर शहरी क्षेत्रा के समस्त राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की बैठक 5 मार्च को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित की जाएगी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसीईएम) श्वेता यादव ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत 18 से 19 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्रा-छात्रा जिनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हो पाया है। इसके लिए बैठक में आवश्यक रणनीति तैयार की जाएगी।

error: Content is protected !!