होली पर्व पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश

अजमेर, 3 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए है कि वे आगामी 12 मार्च को होली दहन, 13 को धूलण्डी, 29 को चेटीचण्ड, 4 अप्रेल को राम नवमी तथा 9 अप्रेल को महावीर जयन्ती पर्व पर अपने-अपने क्षेत्रा में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में गणमान्य व्यक्तियों, राजनैतिक, सामाजिक एवं विभिन्न सम्प्रदाय के प्रतिनिधियों तथा पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाए रखे साथ ही क्षेत्रा के संवेदनशील स्थानों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे तथा होली पर्व पर धारा 144 का आदेश भी जारी करें।

error: Content is protected !!