अजमेर। हाथी भाटा स्थित लक्ष्मी नारायण मन्दिर में फाग महोत्सव दिनांक 9 मार्च गुरुवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर पुष्टीभागीय विधान से बड़े ही लाड़ दुलार से ठाकुर जी के साथ होली खेली जायेगी। मन्दिर के श्री वासुदेव मित्तल ने बताया की इस अवसर पर श्री श्रीजी महाराज के कृपा पात्र षिष्ट श्री अषोक तोषनीवाल अपने भावपूर्ण भजनों एवं धमाल से आनन्द विभोर करेंगे। इस अवसर पर ठाकुर जी का नयनाभिराम श्रृंगार किया जायेगा। उपरोक्त होली महोत्सव सायं 9रु5त्र बजे से रात्रि 10 बजे तक मन्दिर प्रांगण में मनाया जायेगा। मन्दिर परिवार के श्री सतीष अग्रवाल ने अधिक से अधिक रसिक श्रद्धालुओं से उत्सव में आने की अपील की है।
उमेश गर्ग
9829793705