अजमेर 9 मार्च 2017
महावीर इंटरनेशनल अजमेर द्वारा लारेन्स डे मिडिल स्कूल विकास कॉलोनी फाय सागर रोड अजमेर में मरीजों की सेवार्थ चुंबकीय और एक्यूप्रेशर चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
महावीर इंटरनेशनल अजमेर के मीडिया सह प्रभारी डॉ यतीन्द्र सिंह ने बताया कि इस शिविर में परमजीत कौर ने चिकित्सीय परामर्श दिया और 9 रोगी लाभान्वित हुए।
इसके साथ ही एक गरीब महिला श्रीमती चंचल बाई को कंबल वितरित किया गया। आज के कैंप में मनोनीत अंतर्राष्ट्रीय सचिव वीर प्रेम कुमार जैन और त्रिशला विंग की प्रभारी श्रीमती शशि जैन ने सहयोग प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के दूसरे व चौथे गुरुवार को नियमित रूप से इसी स्कूल में चुंबकीय और एक्यूप्रेशर चिकित्सा कैम्प का आयोजन सांय 3 से 5 बजे तक किया जाता है।
डॉ. यतीन्द्र सिंह
मीडिया सह प्रभारी
महावीर इंटरनेशनल अजमेर
9414252989